विलारीयाल को अटलांटा ने ड्रॉ पर रोका
विलारीयाल ;स्पेनद्धए 15 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अटलांटा ने दस साल बाद चैम्पियंस लीग फुटबॉल में वापसी करते हुए पहले ही मैच में विलारीयाल को 2ण्2 से ड्रॉ पर रोका। यूरोपा लीग चैम्पियन विलारीयाल ने दूसरे हाफ में बढत बना ली लेकिन जल्दी ही गंवा भी दी। विलारीयाल के लिये मनु ट्रिग्यूरोस ने हाफटाइम से पहले गोल किया और दूसरे हाफ में अर्नाट ग्रोएनेवेल्ड ने गोल दागा। अटलांटा के लिये रोबिन गोसेंस और रेमो फ्रेयूलेर ने गोल किये। ग्रुप एफ के अन्य मैच में यंग ब्वायज ने मैनचेस्टर युनाइटेड को 2ण्1 से हराकर अप्रत्याशित जीत दर्ज की। विलारीयाल का सामना अब मैनचेस्टर युनाइटेड से जबकि अटलांटा की टक्कर यंग ब्वायज से होगी।
नए साल के स्वागत में शिमला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा
-बर्फबारी का मजा लेने के लिए शहर के होटल और रिसॉर्ट्स में बुकिंग हुई शिमला, 31 दिसंबर (ऐ…