लुकाकू ने चेलसी को दिलाई जीत
लंदनए 15 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। स्टार स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू के चौथे मैच में चौथे गोल की मदद से चेलसी ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल के मैच में जेनिट सेंट पीटर्सबर्ग को 1ण्0 से हराया। लुकाकू के गोल ने स्पष्ट कर दिया कि चेलसी ने क्यों रिकॉर्ड 135 मिलियन डॉलर खर्च करके उन्हें इंटर मिलान से अगस्त में खरीदा। बेल्जियम के इस खिलाड़ी ने 69वें मिनट में रूसी चैम्पियन टीम के खिलाफ गोल दागा। इससे पहले उन्होंने एस्टोन विला के खिलाफ शनिवार को तीन गोल किये थे। एक अन्य मैच में युवेंटस ने माल्मो को 3ण्0 से हराया।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…