Home देश-दुनिया देश में कोविड.19 के 30ए570 नए मामलेए 431 और लोगों की मौत

देश में कोविड.19 के 30ए570 नए मामलेए 431 और लोगों की मौत

नई दिल्लीए 16 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। भारत में एक दिन में कोविड.19 के 30ए570 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3ए33ए47ए325 हो गई। वहींए उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3ए42ए923 रह गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसारए देश में 431 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4ए43ए928 हो गई। वहींए उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3ए42ए923 हुईए जो कुल मामलों का 1ण्03 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 8ए164 कमी आई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97ण्64 प्रतिशत है।

आंकड़ों के अनुसारए देश में अभी तक कुल 54ए77ए01ए729 नमूनों की कोविड.19 संबंधी जांच की गई हैए जिनमें से 15ए79ए761 नमूनों की जांच बुधवार को की गई। दैनिक संक्रमण दर 1ण्94 प्रतिशत हैए जो पिछले 17 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी है। वहींए साप्ताहिक संक्रमण दर 1ण्93 प्रतिशत हैए जो पिछले 83 दिन से तीन प्रतिशत से कम है। देश में अभी तक कुल 3ए25ए60ए474ए लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड.19 मृत्यु दर 1ण्33 प्रतिशत है।

आंकड़ों के अनुसारए देश में अभी तक कोविड.19 रोधी टीकों की कुल 76ण्57 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाखए 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहींए संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाखए 28 सितंबर को 60 लाखए 11 अक्टूबर को 70 लाखए 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पारए चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

सर्राफा बाजार में सपाट कारोबार, सोना और चांदी के भाव में बदलाव नहीं

नई दिल्ली, 25 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज क्रिसमस के मौके…