Home व्यापार अपना ने टाइगर ग्लोबल, अन्य से 10 करोड़ डॉलर जुटाए
व्यापार - September 16, 2021

अपना ने टाइगर ग्लोबल, अन्य से 10 करोड़ डॉलर जुटाए

नई दिल्ली, 16 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। ऑनलाइन रोजगार मंच अपना ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने टाइगर ग्लोबल की अगुवाई में करीब 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 734.7 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि श्रृंखला ‘सी’ दौर में आउल वेंचर्स, इनसाइट पार्टनर्स, सिकोइया कैपिटल इंडिया, मावेरिक वेंचर्स और जीएसवी वेंचर्स ने भागीदारी की। इस दौरान कंपनी का मूल्यांकन 1.1 अरब अमेरिकी डॉलर रहा।

इस साल जून में अपना ने इनसाइट पार्टनर्स, टाइगर ग्लोबल, सिकोइया कैपिटल इंडिया और अन्य से सात करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 513 करोड़ रुपये) जुटाए थे। अपना 2019 में अपनी स्थापना से अब तक निवेशकों से 19 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक राशि जुटा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024

मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…