Home व्यापार 11वें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत
व्यापार - September 16, 2021

11वें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत

नई दिल्ली, 16 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे तेल कीमतों में उबाल आने बीच गुरूवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 11वें दिन कोई बदलाव नहीं किया गया। गत पांच सितंबर को इन दोनों की कीमतों में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कमी की गयी थी। दिल्ली में आज इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल जहां 101.19 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर रहा। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर रहा। अमेरिका में कच्चे तेल की खपत बढ़ने के मद्देनजर कल इसकी कीमतों में तेजी रही। कल ब्रेंट क्रूड 2.5 फीसद बढ़कर 75.46 डॉलर प्रति बैरल और अमेरिकी क्रूड 3.05 प्रतिशत चढ़कर 72.61 डॉलर प्रति बैरल पर रहा था। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं।

देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहेः

शहर का नाम–पेट्रोल (रुपये/लीटर)–(डीजल रुपये/लीटर)
दिल्ली—– 101.34—— 88.77
मुंबई——107.26—— 96.19
चेन्नई——98.96 ——–93.26
कोलकाता—-101.62——-91.71

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

इजराइल को आत्मरक्षा का अधिकार है लेकिन इसे किया कैसे जाता है, यह मायने रखता है: हैरिस

वाशिंगटन, 26 जुलाई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इजराइल…