पेट्रोल और डीजल में 16वें दिन भी टिकाव
नई दिल्ली, 21 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कल तेल की कीमतों में हुयी भारी गिरावट के बावजूद मंगलार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 16 वें दिन टिकाव बना रहा। गत पांच सितंबर को इन दोनों की कीमतों में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कमी की गयी थी। दिल्ली में आज इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल जहां 101.19 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर रहा। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर रहा। दुनिया की प्रमुख मुद्रा की तुलना में डॉलर में आयी मजबूती के दबाव में कल तेल की कीमतों में करीब दो फीसदी की नरमी रही। अमेरिकी बाजार में कल ब्रेंट क्रूड 1.41 डॉलर उतरकर 73.92 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 1.68 डॉलर गिरकर 69.29 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं।
देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहेः
शहर का नाम–पेट्रोल (रुपये/लीटर)–(डीजल रुपये/लीटर)
दिल्ली—– 101.34—— 88.77
मुंबई——107.26—— 96.19
चेन्नई——98.96 ——–93.26
कोलकाता—-101.62——-91.71
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…