शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे चढ़कर 73.59 पर पहुंचा
मुंबई, 21 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। विदेशी बाजार में अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में उसके मुकाबले 15 पैसे चढ़कर 73.59 पर पहुंच गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 73.74 पर खुला और इसके बाद ऊपर चढ़ते हुए 73.59 पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 15 पैसे की बढ़त को दर्शाता है।
रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.74 पर बंद हुआ था।
इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत गिरकर 93.19 पर आ गया।
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को सकल आधार पर 92.54 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर, बीएसई सेंसेक्स 73.95 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,416.98 पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 1.30 अंक या 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,395.60 पर कारोबार कर रहा था।
वहीं वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.88 प्रतिशत की उछाल के साथ 74.57 डॉलर प्रति बैरल पर था।
डॉ. सिंह के निधन से मैंने अपना मार्गदर्शक खो दिया: राहुल
नई दिल्ली, 27 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह…