Home खेल जर्मनी ने यूरो 2024 का प्रतीक चिन्ह जारी किया
खेल - October 6, 2021

जर्मनी ने यूरो 2024 का प्रतीक चिन्ह जारी किया

बर्लिन, 06 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। जर्मनी ने 2024 में होने वाली यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप (यूरो) का प्रतीक चिन्ह (लोगो) मंगलवार की रात यहां एक कार्यक्रम के दौरान जारी किया।

बर्लिन के ओलंपिया स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में कुछ मेहमान और मीडियाकर्मी ही बुलाये गये थे। समारोह में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं दी गयी थी।

यह प्रतीक चिन्ह हेनरी डेलाउने कप की रूपरेखा है जिसके बाहर ओलंपिया स्टेडियम की छत को अंडाकार रूप में दिखाया गया है। इसमें यूरोपीय फुटबॉल संघ यूएफा में 55 सदस्य देशों के ध्वज के रंगों को दिखाया गया है।

ट्राफी के चारों तरफ 24 फलक हैं जो उन 24 टीमों का प्रतिनिधित्व करते हैं जो जर्मनी में होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।

इस अवसर पर टूर्नामेंट के सभी 10 मेजबान शहरों बर्लिन, कोलोन, डोर्टमंड, डुसेलडोर्फ, फ्रैंकफर्ट, गेलसनकेर्चन, हैम्बर्ग, लीपजिग, म्यूनिख और स्टुटगार्ट के प्रतीक चिन्ह भी जारी किये गये।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…