Home व्यापार डीएलएफ का सितंबर तिमाही में शुद्ध ऋण 16 प्रतिशत घटकर 3,985 करोड़ रु पर
व्यापार - October 29, 2021

डीएलएफ का सितंबर तिमाही में शुद्ध ऋण 16 प्रतिशत घटकर 3,985 करोड़ रु पर

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। रियल्टी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ लिमिटेड ने घरों की मांग में सुधार के बीच नकदी प्रवाह के सुधरने के कारण जुलाई-सितंबर 2021 की अवधि के दौरान अपने शुद्ध ऋण को 16 प्रतिशत घटाकर 3,985 करोड़ रुपये कर दिया है।

निवेशकों की प्रस्तुति के अनुसार, डीएलएफ का शुद्ध ऋण 30 सितंबर, 2021 को घटकर 3,985 करोड़ रुपये हो गया, जो इस वित्त वर्ष की जून तिमाही के अंत में 4,745 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने कहा, ष्दूसरी तिमाही में शुद्ध ऋण में 759 करोड़ रुपये की कमी हुई, वित्त वर्ष 2021-22 की पहली छमाही (इस वित्त वर्ष के पहले छह महीने) में 900 करोड़ रुपये की कमी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…