Home व्यापार एनटीपीसी की जेटसर स्थित 80 मेगावाट की सौर क्षमता का वाणिज्यिक परिचालन शुरू
व्यापार - November 2, 2021

एनटीपीसी की जेटसर स्थित 80 मेगावाट की सौर क्षमता का वाणिज्यिक परिचालन शुरू

नई दिल्ली, 02 नवंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने मंगलवार को कहा कि राजस्थान के जेटसर में स्थित उसकी 80 मेगावाट की सौर ऊर्जा क्षमता का 22 अक्टूबर 2021 से वाणिज्यिक परिचालन शुरू हो गया।

इसके साथ ही 160 मेगावाट की जेटसर परियोजना के पहले हिस्से को व्यावसायिक रूप से चालू कर दिया गया है।

इसके साथ ही एनटीपीसी और एनटीपीसी समूह की स्थापित और वाणिज्यिक क्षमता बढ़कर क्रमशः 53572.5 मेगावाट और 66997.5 मेगावाट हो गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…