Home अंतरराष्ट्रीय कुवैत की सरकार ने अमीर को सौंपा इस्तीफा

कुवैत की सरकार ने अमीर को सौंपा इस्तीफा

कुवैत सिटी, 09 नवंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। कुवैत की सरकार ने अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राज्य मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया कि अमीर ने सोमवार को प्रधानमंत्री शेख सबा खालिद अल-हमद अल-सबा की अगवानी की, जिन्होंने सरकार का इस्तीफा दे दिया।

यह इस्तीफा एक संसदीय सत्र की पूर्व संध्या पर आया, जिसके एजेंडे में प्रधान मंत्री और उनकी सरकार के कई सदस्यों के खिलाफ हस्तक्षेप शामिल है।

24 जनवरी को, अमीर ने शेख सबा खालिद अल-हमद अल-सबा को प्रधान मंत्री नियुक्त किया और उन्हें सरकार बनाने का काम सौंपा था।

2 मार्च को, अमीर ने प्रधानमंत्री के तहत नई सरकार बनाने का एक फरमान जारी किया।

कुवैत लगातार कैबिनेट में फेरबदल का अनुभव करता रहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…