Home अंतरराष्ट्रीय पूर्वी तुर्की में इमारत गिरी, कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका

पूर्वी तुर्की में इमारत गिरी, कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका

इस्तांबुल, 10 नवंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। पूर्वी तुर्की में एक इमारत के गिरने के बाद बचावकर्मी मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए तलाश और बचाव अभियान चला रहे हैं। मलयाता प्रांत के गवर्नर अयादीन बारूस ने बताया कि मंगलवार को दो मंजिला इमारत जब ध्वस्त हुई तब उसमें 15 लोग थे। लेकिन बारूस मलबे में फंसे हुए लोगों की सटीक संख्या नहीं बता सके। उन्होंने कहा कि बचावकर्मियों ने मलबे में दबे एक व्यक्ति की आवाज सुनी थी और वे उस तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि 13 लोगों को पहले ही बचा लिया गया था और दो लोगों का इलाज चल रहा है लेकिन उनकी हालत गंभीर नहीं है। हादसे में बचे एक व्यक्ति ने ‘अनादोलु’ समाचार एजेंसी को बताया कि एक दीवार गिर गई, लेकिन वह दो दोस्तों के साथ बाहर निकलने में कामयाब रहा। सेमसेद्दीन बोजदेमिर ने कहा कि जब वह इमारत में गए थे तब वहां 15 से 20 लोग थे। इमारत के ढहने के कारणों की जांच की जा रही है। तुर्की की आपातकालीन एजेंसियों ने 260 से अधिक कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

टोयोटा की अप्रैल में बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 20,494 इकाई

नई दिल्ली, 01 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अप्रैल महीने में थोक…