Home देश-दुनिया देश में कोविड-19 के 10,229 नये मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,34,096 हुई

देश में कोविड-19 के 10,229 नये मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,34,096 हुई

नई दिल्ली, 15 नवंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। देश में एक दिन में 10,229 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के मामले बढ़कर 3,44,47,536 हो गए हैं जबकि उपचाराधीन मामले घटकर 1,34,096 हो गए हैं जो पिछले 523 दिन में सबसे कम हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक 125 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,63,655 हो गई।

कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों में दैनिक वृद्धि पिछले 38 दिनों से 20,000 से कम है और अब लगातार 141 दिनों से दैनिक नये मामले 50,000 से कम आ रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,34,096 हो गई है जो संक्रमितों की कुल संख्या का 0.39 प्रतिशत है और यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.26 प्रतिशत दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है।

पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,822 की कमी दर्ज की गई। दैनिक संक्रमण दर 1.12 प्रतिशत है। यह पिछले 42 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी 0.99 प्रतिशत दर्ज की गई जो पिछले 52 दिनों से दो प्रतिशत से कम है।

बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 3,38,49,785 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.35 प्रतिशत है।

देश में राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 112.34 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सिख धर्म सिखाता है कि एक परिवार के रूप में मनुष्य एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं: अमेरिकी नेता

वाशिंगटन, 11 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। न्यूयॉर्क के एक प्रभावशाली नेता ने वैसाखी स…