एटीपी फाइनल्स: मेदवेदेव और जेवरेव जीते, बेरेटिनी घायल
तूरिन (इटली), 15 नवंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। यूएस ओपन चैंपियन दानिल मेदवेदेव ने अपनी दमदार सर्विस और बेसलाइन पर शानदार खेल से एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में हूबर्ट हरकास्ज को 6-7 (5), 6-3, 6-4 से हराया।
रेड ग्रुप में दिन के दूसरे मैच में 2018 के चैंपियन अलेक्सांद्र जेवरेव ने इटली के मैटियो बेरेटिनी के हटने के कारण मैच अपने नाम किया। बेरेटिनी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे सेट में हट गये थे।
जेवरेव ने पहला सेट 7-6 (7) से जीता था। जब बेरेटिनी ने हटने का फैसला किया तब जेवरेव दूसरे सेट में 1-0 से आगे चल रहे थे।
शीर्ष रैंकिंग के नोवाक जोकोविच ग्रीन ग्रुप में अपना पहला मैच आठवीं वरीयता प्राप्त कास्पर रूड से खेलेंगे जबकि चैथी वरीयता प्राप्त स्टेफनोस सिटसिपास पांचवें वरीय आंद्रे रूबलेव का सामना करेंगे।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…