गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन का मेयर ने किया स्वागत
सोनीपत, 17 नवंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। गुरु नानक सत्संग सभा, गुरुद्वारा गीता भवन द्वारा गुरु नानक जी के प्रकाश पर्व से पहले शहर में नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरे शहर में प्रभात फेरी का श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह पर स्वागत किया गया। इसी क्रम में मेयर निखिल मदान द्वारा नगर कीर्तन का अपने कार्यालय के सामने पहुँचने पर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
मेयर निखिल मदान ने कहा कि सिक्ख सम्प्रदाय के संस्थापक और प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का जीवन एक धर्म विशेष के लिए ही नही अपितु समस्त मानव जाति के लिए मानवता और करुणा का उत्कृष्ट उदाहरण है। गुरु नानक जी ने सदैव दिन दुःखियों की सहायता करने की सीख दी और सद्कर्म पर चलने की राह दिखाई। इस मौके पर नगर कीर्तन में भाग ले रहे सभी श्रद्धालुओं के जलपान की व्यवस्था की गई और सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर आयोजन कमेटी द्वारा मेयर निखिल मदान को सम्मानित किया गया। मेयर निखिल मदान ने कहा कि आज हम सब को गुरु नानक जी के संदेशों को अपने जीवन मे अपनाने की बेहद आवश्यकता है ताकि हम सब एक दूसरे के काम आ सकें।गुरु नानक जी ने सदैव समानता और भाईचारे का संदेश दिया जो आज के जीवन मे बेहद जरूरी है।इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने नगर कीर्तन में भाग लिया और गुरु नानक जी को नमन किया।
प्रियांक खड़गे ने भाजपा पर घोटाले का लगाया आरोप
बेंगलुरु, 11 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कर्नाटक के आईटी एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्र…