Home अंतरराष्ट्रीय एक दशक से अधिक समय तक केंटुकी का प्रतिनिधित्व करने वाले लैरी हॉप्किन्स का निधन

एक दशक से अधिक समय तक केंटुकी का प्रतिनिधित्व करने वाले लैरी हॉप्किन्स का निधन

लेक्सिंगटन (अमेरिका), 18 नवंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अमेरिकी संसद में एक दशक से अधिक समय तक मध्य केंटुकी का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद लैरी हॉप्किन्स का निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।

लेक्सिंगटन में ‘मिल्वर्ड फ्यूनरल होम’ ने निधन की पुष्टि की है लेकिन आगे कोई जानकारी नहीं दी।

हॉप्किन्स 1978 में केंटुकी के छठे कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट के लिए निर्वाचित हुए और 1993 तक पद पर रहे। वह 1991 में गवर्नर पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार थे लेकिन वह डेमोक्रेटिक पार्टी के ब्रेरेटन जॉन्स से हार गए थे।

अमेरिकी सीनेट में बहुसंख्यक नेता मिच मैक्कोनेल ने एक बयान में कहा, ‘‘लैरी की स्वतंत्र आवाज थी और उन्होंने राजनीति में दोनों पक्षों में अपने दोस्त बनाए। वह फ्रैंकफर्ट और वाशिंगटन दोनों में मुख्य सांसद थे और उनके सभी पूर्व सहकर्मी उन्हें याद करेंगे।’’

अभी अंतिम संस्कार के संबंध में कोई घोषणा नहीं की गयी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…