Home देश-दुनिया किसानों की जीत, देश की जीत है: रालोद प्रमुख जयंत चैधरी

किसानों की जीत, देश की जीत है: रालोद प्रमुख जयंत चैधरी

नई दिल्ली, 19 नवंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के प्रमुख जयंत चैधरी ने तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करने के सरकार के निर्णय के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद शुक्रवार को कहा कि किसानों की जीत देश की जीत है।

इससे पूर्व आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने के निर्णय की घोषणा की। किसान पिछले वर्ष से दिल्ली की सीमाओं पर इन कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे।

चैधरी ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘किसान की जीत, हम सब की है, देश की जीत है!’’

रालोद के ट्विटर हैंडल पर कहा गया, ‘‘यह जीत किसानों के संघर्ष, तप और बलिदान की जीत है। देश के किसानों को बधाई। ‘‘ पार्टी ने भी किसानों को बधाई दी है।

सैकड़ों किसान दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर इन तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करवाने की मांग पर नंवबर 2020 से धरना दिये हुए बैठे थे। केंद्र और किसान प्रतिनिधियों के बीच 11 दौर की आपैचारिक बातचीत हुई जो बेनतीजा रही। केंद्र ने जहां इन कानूनों को किसान हितैषी बताया था वहीं प्रदर्शनकारी किसानों का कहना था कि ये कानून उन्हें कॉरपोरेट घरानों के आश्रित बना देंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

राज्य सरकार के निर्णयों से जनता में आक्रोश : पायलट

जयपुर, 09 जनवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि भजनलाल सर…