मध्य मैक्सिको में 10 लोगों के शव मिले
मैक्सिको सिटी, 19 नवंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। मैक्सिको के जाकाटेकास राज्य में अधिकारियों को बृहस्पतिवार को 10 शव मिले, जिनमें से नौ शव एक पुल से लटके हुए थे। इस इलाके पर आधिपत्य जमाने के लिए मादक पदार्थ गिरोहों के बीच संघर्ष होते रहते हैं।
जाकाटेकास की राज्य लोक सुरक्षा एजेंसी की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि ये शव मैक्सिको सिटी के उत्तरी हिस्से में मिले। सभी मृतक पुरुष थे।
इलाके पर कब्जा करने के लिए सिनालोआ और जलिस्को न्यू जनरेशन गिरोहों के बीच खूनी संघर्ष चलता रहता है, क्योंकि यह राज्य मादक पदार्थों की तस्करी के लिहाज से अहम है।
संघीय आंकड़ों के अनुसार, मैक्सिको में इस साल के पहले नौ महीनों में 25,000 से ज्यादा लोगों की हत्या हुई है।
लुई ब्रेल की 216वीं जयंती पर ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित समारोह
नई दिल्ली ( विजय कुमार भारती)ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन, जो बुरारी में एक ब्लाइंड गर्ल्स हॉस…