Home अंतरराष्ट्रीय हंबनटोटा आईएसओ मानकों का पालन करने वाला पहला श्रीलंकाई पोर्ट बना

हंबनटोटा आईएसओ मानकों का पालन करने वाला पहला श्रीलंकाई पोर्ट बना

कोलंबो, 22 नवंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। श्रीलंका के हंबनटोटा इंटरनेशनल पोर्ट (एचआईपी) ने घोषणा की कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त एकीकृत प्रबंधन प्रणाली मानकों का पालन करने वाला दक्षिण एशियाई देश का पहला बंदरगाह बन गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणी श्रीलंका में स्थित बंदरगाह ने रविवार को एक बयान में कहा कि उसे जनवरी में शुरू होने वाली प्रक्रिया के बाद गुणवत्ता, पर्यावरण संरक्षण, और व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा मानकों पर अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (आईएसओ) मान्यता प्राप्त हुई है।

हंबनटोटा इंटरनेशनल पोर्ट सर्विसेज कंपनी के सीईओ रवि जयविक्रमे ने कहा कि मान्यता विपणन और बिक्री के प्रयासों को बढ़ावा देने और कर्मचारियों के प्रदर्शन को बढ़ाने और सुधारने में मदद करेगी।

जयविक्रम ने कहा, यह पर्यावरण की रक्षा और स्थिरता बनाए रखने और कार्यस्थल की रक्षा के लिए हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है, जो काम से संबंधित चोट और खराब स्वास्थ्य को रोकेगा और हमारी कामकाजी परिस्थितियोंमें लगातार सुधार करने के लिए और प्रोत्साहन प्रदान करेगा।

हंबनटोटा बंदरगाह 18 नवंबर, 2010 को खोला गया था और कोलंबो बंदरगाह के बाद श्रीलंका का दूसरा सबसे बड़ा बंदरगाह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…