Home व्यापार वेयरहाउस प्राधिकरण ने एफपीओ एवं पीएसी के पंजीकरण शुल्क में की कटौती
व्यापार - November 22, 2021

वेयरहाउस प्राधिकरण ने एफपीओ एवं पीएसी के पंजीकरण शुल्क में की कटौती

नई दिल्ली, 22 नवंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। वेयरहाउस विकास एवं नियामक प्राधिकरण (डब्ल्यूडीआरए) ने किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ), प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पीएसी) एवं स्वयं-सहायता समूहों (एसएचजी) के लिए पंजीकरण शुल्क को घटाकर 500 रुपये कर दिया है।

प्राधिकरण के प्रमुख हरप्रीत सिंह ने रविवार को कहा कि इन उत्पादक संगठनों के पंजीकरण शुल्क में कटौती करने का कारण यह है कि उनके पास खेतों के पास ही भंडारण सुविधाएं मुहैया कराने में स्वाभाविक बढ़त होती है।

सिंह ने एक बयान में कहा, ष्यह सूचित किया जाता है कि एफपीओ, पीएसी एवं एसएचजी के लिए पंजीकरण शुल्क में खासी कटौती करते हुए 500 रुपये कर दिया गया है। वहीं अन्य परंपरागत गोदामों के लिए शुल्क 5,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक है।ष्

पीएसी एवं एफपीओ अपना गोदाम न होने की स्थिति में अपने इलाके में अप्रयुक्त गोदामों को ले सकते हैं और उन्हें डब्ल्यूडीआरए मानकों के अनुरूप उन्नत कर सकते हैं। इससे उनके सदस्य किसानों को फायदा पहुंचेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…