Home व्यापार केंद्रीय मंत्री राणे ने ग्रामोद्योग आयोग के कार्यालय का दौरा किया
व्यापार - November 26, 2021

केंद्रीय मंत्री राणे ने ग्रामोद्योग आयोग के कार्यालय का दौरा किया

जयपुर, 25 नवंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री नारायण राणे बृहस्पतिवार को जयपुर पहुंचे और खादी ग्रामोद्योग आयोग के कार्यालय में अधिकारियों से खादी उत्पादों की जानकारी ली।

एक बयान के अनुसार इस अवसर पर राणे ने कहा कि मंत्रालय सूक्ष्म, लघु और मध्यम तीनों श्रेणियों में कार्य कर रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा सके। उन्होंने कहा कि देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में एमएसएमई क्षेत्र का योगदान बढ़ाने का उनका प्रयास जारी है।

आधिकारिक आांकड़े के अनुसार एमएसएमई क्षेत्र का जीडीपी में योगदान फिलहाल 30 प्रतिशत के करीब है।

झालाना स्थित खादी लाउंज में लगे उत्पादों को सराहते हुए राणे ने कहा कि यहां के उत्पाद बहुत ही अच्छे हैं और वह जल्दी जयपुर जैसे पर्यटन स्थल के अनुरूप लाउंज के नवीनीकरण का प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि इससे खादी को बढ़ावा मिल रहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…