Home अंतरराष्ट्रीय चीन ने नानकिंग नरसंहार की 84वीं बरसी मनाई

चीन ने नानकिंग नरसंहार की 84वीं बरसी मनाई

बीजिंग, 13 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। चीन ने सोमवार को नानकिंग नरसंहार की 84वीं बरसी मनाई, जिसमें हजारों आम नागरिक और निहत्थे सैनिकों की जापानी सेना ने हत्या कर दी थी।

यह घटना कभी चीन की राजधानी रही नानकिंग में और इसके आस-पास हुई थी। जनमुक्ति सेना (पीएलए) ने नरसंहार में मारे गए 3,00,000 लोगों की याद में बने स्मारक स्थल पर पुष्प चक्र चढ़ाया। दिसंबर 1937 में घटनाक्रम का यह मौत का चीन का आधिकारिक आंकड़ा है। सभा को संबोधित करते हुए उप प्रधानमंत्री सुन चुनलान ने कहा कि वे ‘इतिहास से सबक लेने और भविष्य का एक नया अध्याय खोलने के लिए’ साथ आए हैं।

इस मौके पर चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ की वेबसाइट काले और सफेद रंग में दिखाई दी। वहीं ऑनलाइन शॉपिग और सोशल मीडिया साइट ताओबाओ और वीचैट ने भी पृष्ठभूमि काला कर रखा था। चीन 20वीं सदी के शुरुआती 50 साल तक पूरे एशिया में अपने विस्तारवादी अभियान के दौरान की गई बर्बरता के लिए पर्याप्त पश्चाताप नहीं जताने के लिए जापान की निंदा करता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सिख धर्म सिखाता है कि एक परिवार के रूप में मनुष्य एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं: अमेरिकी नेता

वाशिंगटन, 11 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। न्यूयॉर्क के एक प्रभावशाली नेता ने वैसाखी स…