Home व्यापार सिटी गैस लाइसेंस के लिए आईओसी, अडाणी टोटल गैस ने लगाई सर्वाधिक बोली
व्यापार - December 23, 2021

सिटी गैस लाइसेंस के लिए आईओसी, अडाणी टोटल गैस ने लगाई सर्वाधिक बोली

नई दिल्ली, 23 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) और उद्योगपति गौतम अडाणी की गैस कंपनी तथा फ्रांस की कंपनी टोटल के संयुक्त उपक्रम ‘अडाणी टोटल गैस लिमिटेड’ ने वाहनों के लिए सीएनजी की खुदरा बिक्री और घरों में पाइपलाइन के जरिए रसोई गैस की आपूर्ति के लिए अधिकतम संख्या में लाइसेंस प्राप्त करने के लिए बोली लगाई है।

गैस आपूर्ति के लिए हुए नए राउंड में यह बोली लगाई गई है।

इस क्षेत्र के नियामक ‘पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनबीआरबी)’ द्वारा सार्वजनिक किए गए निविदा संबंधी ब्यौरो के मुताबिक शहरों के लिए हुए 11वें गैस लाइसेंसिंग राउंड में 61 भौगोलिक क्षेत्रों में से 53 के लिए आईओसी ने बोली लगाई। अडाणी टोटल गैस लिमिटेड ने 52 क्षेत्रों के लिए बोली लगाई।

इस राउंड का समापन 15 दिसंबर को हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

टोयोटा की अप्रैल में बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 20,494 इकाई

नई दिल्ली, 01 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अप्रैल महीने में थोक…