Home देश-दुनिया ऊंचाई वाले क्षेत्रों में निर्माण कार्य विशेषज्ञता मित्र देशों से साझा करेंःरक्षा सचिव ने बीआरओ को दिया सुझाव

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में निर्माण कार्य विशेषज्ञता मित्र देशों से साझा करेंःरक्षा सचिव ने बीआरओ को दिया सुझाव

नई दिल्ली, 27 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। रक्षा सचिव अजय कुमार ने सोमवार को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में निर्माण कार्य के संबंध में अपनी विशेषज्ञता मित्र देशों से साझा करने का सुझाव दिया।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कुमार ने महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के प्रयास करने और उन्हें सीमावर्ती इलाकों में सड़क निर्माण कंपनियों में कमांडिंग अधिकारी नियुक्त करने को लेकर भी बीआरओ की सराहना की।

बयान में कहा गया है, ‘‘उन्होंने (कुमार ने) पूर्ण रूप से महिलाओं की भागीदारी वाली एक सड़क निर्माण कंपनी का गठन किये जाने और महिलाओं को आकस्मिक वेतनभोगीश्रमिक रखे जाने के कदम की सराहना की है। ‘‘

बयान के मुताबिक, कुमार ने यहां वार्षिक चीफ इंजीनियर्स एंड इक्वीपमेंट मैनेजमेंट कांफ्रेंस में बीआरओ को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में निर्माण कार्य में अपनी विशेषज्ञता मित्र देशों के साथ साझा करने का सुझाव दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

टोयोटा की अप्रैल में बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 20,494 इकाई

नई दिल्ली, 01 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अप्रैल महीने में थोक…