पेट्रोल और डीजल की कीमतें 57वें दिन भी स्थिर रहीं
नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शुक्रवार को भी कोई बदलाव नहीं होने से कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। केंद्र सरकार के पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर उत्पाद शुल्क क्रमशः पांच और दस रूपये घटाये जाने की घोषणा चार नवंबर को किये जाने के बाद कीमतों में काफी कमी आयी थी और इसके बाद राज्य सरकार के वैट कम करने के फैसले के बाद दिल्ली में दो दिसंबर को पेट्रोल लगभग आठ रुपये सस्ता हुआ था। दूसरे मेट्रो शहरों में हालांकि पिछले 57 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
चार महानगरो में पेट्रोल और डीजल की कीमते इस प्रकार रही
महानगर…………पेट्रोल………….डीजल
……………………(रुपए प्रति लीटर)
दिल्ली……………95.41……….. 86.67
कोलकाता ……..104.67……….89.79
मुंबई …………….109.98……..94.14
चेन्नई………………101.40……91.43
केंद्र सरकार के उत्पाद शुल्क घटाने के बाद बहुत से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने भी तेल पर से वैट कम कर लोगों को राहत देने की कोशिश की है। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आये उछाल के कारण घरेलू स्तर पर कीमतों में रिकॉर्ड इजाफा हुआ था।
नए साल के स्वागत में शिमला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा
-बर्फबारी का मजा लेने के लिए शहर के होटल और रिसॉर्ट्स में बुकिंग हुई शिमला, 31 दिसंबर (ऐ…