मोदी ने रानी वेलू नचियार की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
नई दिल्ली, 03 जनवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वाधीनता आंदोलन में अंग्रेजों से लोहा लेने वाली तमिलनाडु के शिवगंगा रियासत की रानी वेलू नचियार की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनका अदम्य साहस आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘रानी वेलू नचियार की जयंती पर मैं उन्हें याद कर रहा हूं। उनका अदम्य साहस आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। उपनिवेशवाद के खिलाफ लड़ाई की उनकी मजबूत प्रतिबद्धता उत्कृष्ट थी। वह हमारी नारी शक्ति की भावना का प्रतीक हैं।’
रानी वेलू नचियार का जन्म 1730 में हुआ था। उन्होंने ईस्ट इंडिया कंपनी से मुकाबला किया था। उन्हें तमिलनाडु में वीरमंगई भी कहा जाता है।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…