अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित हुए, खुद को किया आइसोलेट
नई दिल्ली, 04 जनवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। श्री केजरीवाल ने ट्वीट कर आज इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा, ‘मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूँ। हल्के लक्षण हैं। घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया वे खुद को आइसोलेट कर लें और अपनी जांच करवा लें।’ मुख्यमंत्री ने सोमवार को देहरादून में एक जनसभा को संबोधित किया था। उससे पहले रविवार को लखनऊ में भी उन्होंने एक रैली की थी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कल कहा था कि ओमिक्रॉन वेरिएंट अब दिल्ली में फैल चुका है और लगभग 81 फीसद मामले ओमिक्रॉन वेरिएंट के आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट विदेश से आया है और अगर उड़ानों को समय रहते प्रतिबंधित कर दिया गया होता तो स्थिति को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता था, लेकिन केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के बार-बार अनुरोध के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में जीनोम सीक्वेंसिंग की 187 रिपोर्ट आई है, जिसमें कुल 152 लोग ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए गए। ओमिक्रॉन वेरिएंट अब दिल्ली में फैल चुका है। लगभग 81 फीसद मामले ओमिक्रॉन वेरिएंट के आ रहे हैं।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…