Home देश-दुनिया इंदौर जिले में 137 नए मामले, 550 हुए एक्टिव केस

इंदौर जिले में 137 नए मामले, 550 हुए एक्टिव केस

इंदौर, 04 जनवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में रफ्तार पकड़ते कोरोना के एक ही दिन में 137 मामले सामने आने के बाद यहां एक्टिव केस की संख्या 550 होने के साथ एक संक्रमित की उपचार के दौरान मृत्यु भी दर्ज की गई है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में 7,727 संदेहियों के जांचे गए सैंपल में 137 संक्रमित पाए गए है। इसी बीच 24 संक्रमितों को स्वस्थ करार दिए जाने के बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 550 तक जा पहुंची है। मार्च 2020 में यहां कोरोना के दस्तक देने के बाद से अब तक कुल 31,57,979 संदेहियों के सैंपल लेकर जांचे गए है। इनमें से 1,54,118 संक्रमित हुए और इन्हीं में से उपचार के दौरान 1,52,172 स्वस्थ करार दिए गए जबकि हाल ही में एक मौत दर्ज किये जाने के साथ यहां उपचार के दौरान 1,396 संक्रमितों की मौत आधिकारिक रूप से दर्ज की जा चुकी है। जिले में अब तक कोरोना के नए स्वरूप ओमीक्रॉन के भी 9 संक्रमित सामने आ चुके है और डेल्टा वर्जन पहले से ही यहां सक्रिय बताया जा रहा है। बिगड़ते हालातों के मद्देनजर प्रशासन रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर मास्क की अनिवार्यता सख्ती से लागू कराने जा रहा है। फलस्वरूप मास्क नहीं लगाने वाले पर 500 रूपये अर्थदंड लगाने की मुहीम में भी आज से शुरू की जाएगी। इसी क्रम में कल जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने भी बिगड़ते हालातों की समीक्षा करने के बाद कुछ प्रतिबंध लगाए जाने के कल संकेत दिए थे। शासन-प्रशासन ने नागरिकों से कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

सर्राफा बाजार में सपाट कारोबार, सोना और चांदी के भाव में बदलाव नहीं

नई दिल्ली, 25 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज क्रिसमस के मौके…