Home व्यापार ओएनजीसी ने अलका मित्तल को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया
व्यापार - January 4, 2022

ओएनजीसी ने अलका मित्तल को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया

नई दिल्ली, 04 जनवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। सार्वजानिक क्षेत्र की तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने अलका मित्तल को कंपनी का अंतरिम अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। वह देश की सबसे बड़ी तेल और गैस उत्पादक कंपनी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला हैं। मित्तल इस पद पर सुभाष कुमार की जगह लेंगी, जो 31 दिसंबर को सेवानिवृत्ति की आयु तक पहुंचने के बाद सेवानिवृत्त हुए थे। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने तीन जनवरी को जारी अपने एक आदेश में कहा, ‘‘मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद का अतिरिक्त प्रभार अलका मित्तल को सौंपने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।’’ आदेश में कहा गया, ‘‘अलका मित्तल एक जनवरी 2022 से छह महीने की अवधि या अगले आदेश तक ओएनजीसी की अंतरिम अध्यक्ष रहेंगी।’’

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

एनएसई 24 अप्रैल से निफ्टी नेक्स्ट 50 पर वायदा अनुबंधों की पेशकश करेगा

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बृहस्पतिवा…