ओएनजीसी ने अलका मित्तल को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया
नई दिल्ली, 04 जनवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। सार्वजानिक क्षेत्र की तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने अलका मित्तल को कंपनी का अंतरिम अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। वह देश की सबसे बड़ी तेल और गैस उत्पादक कंपनी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला हैं। मित्तल इस पद पर सुभाष कुमार की जगह लेंगी, जो 31 दिसंबर को सेवानिवृत्ति की आयु तक पहुंचने के बाद सेवानिवृत्त हुए थे। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने तीन जनवरी को जारी अपने एक आदेश में कहा, ‘‘मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद का अतिरिक्त प्रभार अलका मित्तल को सौंपने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।’’ आदेश में कहा गया, ‘‘अलका मित्तल एक जनवरी 2022 से छह महीने की अवधि या अगले आदेश तक ओएनजीसी की अंतरिम अध्यक्ष रहेंगी।’’
समस्याओं का समाधान ‘युद्ध’ नहीं: पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी
वियेनतिएन/नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह…