मध्य इंडोनेशिया में 5.8 तीव्रता का भूकंप
जकार्ता, 05 जनवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। मध्य इंडोनेशिया के दक्षिणपूर्वी सुलावेसी प्रांत में बुधवार तड़के 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। यह जानकारी मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के हवाले से बताया कि भूकंप का केंद्र जकार्ता है, जहां समय बुधवार (2055 जीएमटी मंगलवार) को वाकाटोबी जिले से 182 किमी उत्तर पूर्व में और 569 किमी की गहराई पर भूकंप आया।
एजेंसी के अनुसार, भूकंप से संभावित रूप से सुनामी नहीं आएगी।
यूएस फेड के फैसले से ग्लोबल मार्केट को राहत, एशियाई बाजारों में तेजी का रुख
नई दिल्ली, 02 फरवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत नजर आ …