Home व्यापार इलेक्ट्रिक पॉवर ट्रेन के विनिर्माण के लिए ओमेगा सेकी ने जे संग टेक के साथ करार किया
व्यापार - January 6, 2022

इलेक्ट्रिक पॉवर ट्रेन के विनिर्माण के लिए ओमेगा सेकी ने जे संग टेक के साथ करार किया

मुंबई, 06 जनवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता कंपनी ओमेगा सेकी मोबिलिटी (ओएसएम) ने भारत में इलेक्ट्रिक पॉवर ट्रेन के विनिर्माण के लिए कोरिया की इलेक्ट्रिक पॉवर ट्रेन निर्माता कंपनी जे संग टेक के साथ रणनीतिक साझेदारी की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां संयुक्त उपक्रम का गठन करेंगी जिसका नाम होगा ओएसएम जे संग टेक प्रालि।

ओमेगा सेकी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पॉवर ट्रेन के स्थानीय स्तर पर विनिर्माण के लिए जे संग की ओर से प्रौद्योगिकी दी जाएगी और ओएसएम विनिर्माण सुविधा देगा।

यह संयुक्त उपक्रम अपना पहला उत्पाद आरए314, अप्रैल 2022 से शुरू हो रहे वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लेकर आएगा। इस उत्पाद का विनिर्माण ओएसएम के फरीदाबाद स्थित संयंत्र में और समूह की कंपनी ओमेगा ब्राइट स्टील ऐंड कंपोनेंट्स के पुणे संयंत्र में किया जाएगा।

ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक और चेयरमैन उदय नारंग ने कहा, ‘‘हम भारत के अन्य इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माताओं की जरूरत के अनुसार उन्हें ऊर्जा संबंधी समाधान देंगे और इस तरह भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने में मदद देंगे।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

एनएसई 24 अप्रैल से निफ्टी नेक्स्ट 50 पर वायदा अनुबंधों की पेशकश करेगा

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बृहस्पतिवा…