Home देश-दुनिया उपराष्ट्रपति नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

उपराष्ट्रपति नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

नई दिल्ली, 11 जनवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके अनुकरणीय नेतृत्व से देश का सर्वांगीण विकास हुआ है।

शास्त्री जून 1964 और जनवरी 1966 के बीच प्रधानमंत्री थे।

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया, “देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्य तिथि पर उनकी पावन स्मृति को सादर प्रणाम करता हूं। ष्जय जवान, जय किसानष् का उनका नारा, देश की सुरक्षा और समृद्धि का मंत्र है। उनके अनुकरणीय नेतृत्व ने राष्ट्र के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त किया।”

नायडू ने कहा कि शास्त्री को सबसे अच्छी श्रद्धांजलि उनके आदर्शों को अंगीकार करना होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

एनएसई 24 अप्रैल से निफ्टी नेक्स्ट 50 पर वायदा अनुबंधों की पेशकश करेगा

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बृहस्पतिवा…