Home अंतरराष्ट्रीय मेक्सिको के राष्ट्रपति दूसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित

मेक्सिको के राष्ट्रपति दूसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित

मेक्सिको सिटी, 11 जनवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। मेक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादोर ने सोमवार को बताया कि वह दूसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

राष्ट्रपति ओब्रादोर ने बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। पिछले वर्ष की शुरुआत में भी वह संक्रमित पाए गए थे।

राष्ट्रपति ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘‘ हालांकि लक्षण मामूली हैं, फिर भी मैं पृथक रहूंगा और अगले आदेश तक सभी बैठकें ऑनलाइन करूंगा। इस दौरान, गृह मंत्री एदान ऑगस्तो लोपेज हर्नांडेज मेरी तरफ से संवाददाता सम्मेलन और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे।’’

इससे पहले, राष्ट्रपति ने मेक्सिको के लोगों से कहा था कि अगर आप में लक्षण है, तो यह मानकर चलें कि आप संक्रमित हैं। पिछले सप्ताह संक्रमण के मामलों में 186 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई।

ओब्रादोर ने दावा किया कि कोरोना वायरस का नया स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ एक ‘‘छोटा कोविड है’, इससे अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या और संक्रमण से मौत के मामले उतनी तेजी से नहीं बढ़ रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…