Home व्यापार डब्ल्यूटीओ महासभा ने महामारी पर मंत्रिस्तरीय बैठक आयोजित करने के भारत के आह्वान पर चर्चा की
व्यापार - January 11, 2022

डब्ल्यूटीओ महासभा ने महामारी पर मंत्रिस्तरीय बैठक आयोजित करने के भारत के आह्वान पर चर्चा की

नई दिल्ली, 11 जनवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की महासभा ने कोविड-19 महामारी पर वैश्विक व्यापार निकाय की प्रतिक्रिया पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए एक मंत्रिस्तरीय बैठक बुलाने के भारत के आह्वान पर चर्चा की।

भारत ने 23 दिसंबर 2021 को महामारी के लिए डब्ल्यूटीओ की प्रतिक्रिया पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मंत्रिस्तरीय बैठक आयोजित करने के लिए महासभा को एक पत्र भेजा था। इन प्रतिक्रियाओं में कोविड-19 टीके, इलाज एवं जांच के लिए ट्रिप्स समझौते के कुछ प्रावधानों को माफ करना शामिल है।

डब्ल्यूटीओ ने एक बयान में कहा कि 10 जनवरी को महासभा के अध्यक्ष राजदूत दासियो कैस्टिलो ने डब्ल्यूटीओ की कोविड-19 महामारी को लेकर प्रतिक्रिया पर चर्चा करने के लिए एक बैठक बुलाई।

बैठक के बाद कैस्टिलो ने कहा कि वह भारतीय प्रस्ताव पर सार्थक परिणाम तक पहुंचने के लिए सदस्यों के साथ परामर्श करना जारी रखेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…