Home खेल यॉर्कशर ने गिब्सन को मुख्य कोच नियुक्त किया
खेल - January 20, 2022

यॉर्कशर ने गिब्सन को मुख्य कोच नियुक्त किया

लीड्स, 19 जनवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। यॉर्कशर ने वेस्टइंडीज के पूर्व आलराउंडर ओटिस गिब्सन को मुख्य कोच नियुक्त किया है। इंग्लैंड की इस क्रिकेट टीम ने कहा है कि गिब्सन के आने से नस्ली प्रकरण के बीच ‘समावेश की संस्कृति को बढ़ावा देने में मदद’ मिलेगी।

यॉर्कशर के पूरे कोचिंग स्टाफ ने पिछले महीने क्लब छोड़ दिया था जब खबर आई थी कि पूर्व खिलाड़ी अजीम रफीक टीम की ओर से खेलने के दौरान नस्ली उत्पीड़न का शिकार बने।

यॉर्कशर इस मामले से जिस तरह निपटा उससे उसने अपने प्रायोजक गंवा दिए और साथ ही हैडिंग्ले में अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन का अधिकार भी खो बैठा।

अश्वेत क्रिकेटर गिब्सन की नियुक्त उस समय हुई है जब यॉर्कशर आमूलचूल बदलाव की प्रक्रिया से गुजर रहा है। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डेरेन गॉ को अंतरिम क्रिकेट महानिदेशक नियुक्त किया गया है। गिब्सन को गॉ के अंतर्गत काम करना है।

गिब्सन इससे पहले वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच की भूमिका निभा चुके हैं और इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच भी रहे हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

नए साल के स्वागत में शिमला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा

-बर्फबारी का मजा लेने के ‎लिए शहर के होटल और रिसॉर्ट्स में बु‎किंग हुई शिमला, 31 दिसंबर (ऐ…