Home देश-दुनिया दिल्ली सरकार 33 लाख पौधे लगाने के लिए पांच जून से शहर में वृक्षारोपण अभियान शुरू करेगी: राय

दिल्ली सरकार 33 लाख पौधे लगाने के लिए पांच जून से शहर में वृक्षारोपण अभियान शुरू करेगी: राय

नई दिल्ली, 02 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को बताया कि उनकी सरकार 33 लाख पौधे लगाने के लिए पांच जून से शहर में वृक्षारोपण अभियान शुरू करेगी।

राय ने ऑनलाइन एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ केन्द्र सरकार ने पिछले साल हमें 15 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया था। हमने 32 लाख पौधे लगाए थे। इस बार, केन्द्र ने हमें 18 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया है।’’

राय के अनुसार, दिल्ली सरकार के उद्यान-गृहों (नर्सरी) ने लोगों को 6.60 लाख पौधे मुफ्त दिए थे।

राय ने कहा, ‘‘ हमने पिछले साल औषधीय पौधे बांटने शुरू किए थे। इस साल भी, हम पांच जून से यह अभियान शुरू करेंगे। दिल्ली सरकार के उद्यान-गृहों से लोग मुफ्त में औषधीय पौधे ले सकते हैं, जिससे वैश्विक महामारी के दौरान उनको रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…