Home देश-दुनिया अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मुठभेड़ में जवान घायल, 49 किलो हेरोइन बरामद

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मुठभेड़ में जवान घायल, 49 किलो हेरोइन बरामद

गुरदासपुर, 28 जनवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में पाकिस्तान से सटे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और तस्करों के बीच शुक्रवार सुबह हुई मुठभेड़ में सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। बीएसएफ ने मुठभेड़ स्थल से 49 किलो हेरोइन बरामद की। बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि गुरदासपुर सेक्टर में अग्रिम सीमा चैकी (बीओपी) चन्दु वडाला में आज तड़के लगभग पांच बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कुछ हलचल देखी। बीएसएस जवानों ने घने धुंध के बावजूद नशा तस्करों को रुकने की चेतावनी दी, लेकिन तस्करों ने बीएसएफ जवान पर गोली चला दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गयी। मुठभेड़ के दौरान एक जवान सिर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अमृतसर के एक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बीएसएफ जवान का नाम ज्ञान चंद है। बाद में मुठभेड़ स्थल की तलाशी के दौरान वहां से 49 किलो हेरोइन बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि इलाके में तलाश अभियान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

झारखंड, महाराष्ट्र विस चुनाव के साथ रिक्त विस सीटों के चुनाव की घोषणा

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। चुनाव आयोग ने 15 राज्यों में रिक्त विधानस…