Home अंतरराष्ट्रीय भारत में कोविड-19 मरीजों के लिए अस्पताल में बिस्तरों की उपलब्धता दिखाने वाला ऑनलाइन पोर्टल शुरू

भारत में कोविड-19 मरीजों के लिए अस्पताल में बिस्तरों की उपलब्धता दिखाने वाला ऑनलाइन पोर्टल शुरू

न्यूयॉर्क, 02 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अमेरिकी भारतीय समुदाय तथा भारत के डॉक्टरों तथा पेशेवरों के एक समूह ने अपनी तरह का पहला ऑनलाइन मानचित्र शुरू किया है जो भारत में अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता के बारे में वास्तविक समय के साथ जानकारी देगा। इसका मकसद कोविड-19 के मरीजों को अहम तथा समय रहते सूचना मुहैया कराना है।

वाशिंगटन में रहने वाले डॉ. राजेश अनुमोलु ने कहा कि ‘प्रोजेक्ट मदद’ द्वारा ‘मदद मैप्स डॉट कॉम’ भारत का पहला देशव्यापी मानचित्र है जिनमें अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता के बारे में वास्तविक समय के अनुसार जानकारियां मिलेंगी।

उन्होंने बताया कि यह पोर्टल सरकार तथा निजी अस्पतालों के लिए हर भारतीय शहर और राज्य में अस्पताल में बिस्तर की उपलब्धता के बारे में सभी प्रमुख ऑनलाइन वेबसाइटों से सूचना निकालने के लिए एक खास एल्गोरिदम का इस्तेमाल करता है।

प्रोजेक्ट मदद ने एक बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 से लड़ रहे भारतीय परिवार ऑक्सीजन आपूर्ति, वेंटीलेटर या आईसीयू में बिस्तर की उपलब्धता जैसे उचित देखभाल से जूझ रहे हैं।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘पूरे देश में अस्पताल में एक बिस्तर ढूंढने के लिए हमारे नागरिकों को हर अस्पताल को फोन करना पड़ता है या सोशल मीडिया पर अपील करनी पड़ती है।’’

यह वेबसाइट अहम और वास्तविक समय के अनुसार जानकारियां उपलब्ध कराएगी जैसे कि अस्पताल का नाम और स्थान, आईसीयू बिस्तर की उपलब्धता, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन आपूर्ति, बिना ऑक्सीजन वाले बिस्तर आदि।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024

मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…