Home देश-दुनिया एनएसई के पूर्व अधिकारी आनंद सुब्रमण्यम को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

एनएसई के पूर्व अधिकारी आनंद सुब्रमण्यम को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

नई दिल्लीए 25 फरवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो ;सीबीआईद्ध ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ;एनएसईद्ध में श्को.लोकेशनश् मामले में एनएसई के पूर्व अधिकारी आनंद सुब्रमण्यम को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि सीबीआई ने सुब्रमण्यम से चेन्नई में कई दिनों की पूछताछ के बाद गुरुवार देर रात उसे गिरफ्तार किया।आरोप है कि एनएसई में कुछ ब्रोकरों को सर्वर ऐसक जगह लगाने की सहूलियत दी गई जहां से उनके कंप्यूटर को एनएसई के अनलाइन कारोबार की सूचना सेकेंड के कुछ हिस्से पहले पहुंच जाती थी।
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ;सेबीद्ध का आरोप है कि तय कायदे.कानून को ताक पर रखकर सुब्रमण्यम को एनएसई समूह का परिचालन अधिकारी तथा एक्सचेंज की सीईओ चित्रा रामकृष्ण का मुख्य रणनीतिक सलाहकार नियुक्त किया गया था।
एनएसई की पूर्व अधिकारी रामकृष्ण और अन्य पर सुब्रमण्यम की नियुक्ति में अनियमितताओं के आरोप हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…