Home अंतरराष्ट्रीय नासा ने चंद्र मिशन आर्टेमिस 1 के परीक्षण को स्थगित किया

नासा ने चंद्र मिशन आर्टेमिस 1 के परीक्षण को स्थगित किया

वाशिंगटनए 25 फरवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक बार फ‍िर से अपने मून मिशन आर्टेमिस 1 के तय लॉन्चआ को एक महीने आगे बढ़ा दिया है। अब इसे मई या संभवत जून में लॉन्च करने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी जानकारी एजेंसी ने गुरुवार को दी।
वाशिंगटन डीसी में नासा मुख्यालय में अन्वेषण प्रणाली विकास के उप सहयोगी प्रशासक टॉम व्हिटमेयर ने गुरुवार को कहाए ष्लॉन्च की तारीख वेट टेस्ट के बाद ही निर्धारित की जाएगी। अभी तक लॉन्च की कोई निर्धारित तारीख तय नहीं की गई है। हम मई तक इसे अंजाम देने पर विचार कर रहे हैं।ष्
नासा के अधिकारियों ने कहा कि मई में इसे लॉन्च किए जाने की अवधि 7 मई से 21 मई तक की तय की गई हैए हालांकि 2 फरवरी को लीड फ्लाइट डायरेक्टर माइक सेराफिन ने पहले आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि नासा लॉन्च के लिए 8 अप्रैल से 23 अप्रैल की समयसीमा पर विचार कर रहा है।
श्री सेराफिन ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहाए ष्जून में लॉन्च की अवधि 6 जून से शुरू होकर 16 जून को समाप्त हो जाएगी। अगली अवधि 29 जून की है और 12 जुलाई को समाप्त हो जाएगी।ष्
श्री सेराफिन ने कहा कि स्पेस लॉन्च सिस्टम रॉकेट और ओरियन अंतरिक्ष यान को 17 मार्च फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाना था और अगले महीने तक के लिए अपने वेट ड्रेस रिहर्सल चेक के माध्यम से इसे वहीं रहना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार : राहुल

नई दिल्ली, 21 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में वि…