Home अंतरराष्ट्रीय दुनिया में कोरोना से जान गंवाने वाले 59ण्50 लाख के करीब

दुनिया में कोरोना से जान गंवाने वाले 59ण्50 लाख के करीब

वाशिंगटनए 28 फरवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। दुनिया में कोरोना वायरस महामारी का संकट अब भी बरकरार है। हर रोज नये मामलों का सामने आना और लोगों का इसकी चपेट में आकर जान गंवाने का सिलसिला अब भी जारी है। दुनिया में अब तक 59 लाख से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिकए दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 435ए282ए688 हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5ए948ए736 हो गया है। अब तक 10ण्48 अरब से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।
अमेरिका वह देश है जहां कोरोना मामलों की संख्या दुनिया भर में सबसे ज्यादा है। यहां मामलों की संख्या 78ण्93 लाख हैए जबकि 948ए397 मरीजों की मौत हो चुकी है।
संक्रमण के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है जहां कुल 42ए924ए130 कोरोना मामले दर्ज किये जा चुके हैं। अब तक देश में 5ए13ए843 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गयी है। पिछले 28 दिन में यहां 18ए793 ने संक्रमण से अपनी जान गंवाई है। इसी अवधि में 1ए621ए690 मामले दर्ज किये गये हैं।
तीसरे स्थान पर ब्राजील है जहां कोरोना वायरस की जद में अभी तक 28ए776ए794 लोग आ चुके हैं। यहां वायरस अब तक 649ए437 लोगों की जान ले चुका है।
फ्रांस में अब तक करीब 22ए862ए157 लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और महामारी से 139ए149 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां अब तक कोरोना के 142ए827ए841 टीके दिये जा चुके हैं।
ब्रिटेन में अभी तक करीब 1ण्89 करोड़ से अधिक लोग इस महामारी से प्रभावित हो चुके हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा 161ए797 तक पहुंच गया है। देश में 140ए995ए212 कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं।
रूस में इस महामारी से 16ए055ए851 लोग प्रभावित हो चुके हैं जबकि 343ए934 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। साथ ही 160ए816ए996 कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं।
जर्मनी में अब तक 14ए779ए825 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। देश में मृतकों का आंकड़ा 122ए713 तक पहुंच गया है। देश में अब तक 169ए777ए721 से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं।
तुर्की में अभी तक करीब 14ए025ए181 लोग संक्रमित हुए हैं और इस महामारी से 94ए232 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 28 दिन में यहां 2ए498ए560 मामले दर्ज किए गए हैं।
इटली में संक्रमितों की कुल संख्या 12ए764ए558 तक पहुंच गई है। देश में मृतकों का आंकड़ा 154ए560 तक पहुंच गया है। यहां अब तक 133ए999ए816 टीके दिये जा चुके हैं।
स्पेन में इस महामारी से अभी तक 10ए977ए524 लोग प्रभावित हो चुके हैं और 99ए410 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है।
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में 1ए509ए360 लोग कोरोना संक्रमण की जद में आ चुके हैं जबकि इस महामारी से वहां 30ए178 लोगों की मौत हो गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

इजराइल को आत्मरक्षा का अधिकार है लेकिन इसे किया कैसे जाता है, यह मायने रखता है: हैरिस

वाशिंगटन, 26 जुलाई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इजराइल…