Home व्यापार महाराष्ट्ररू कोयले की कमी से परली ताप बिजली संयंत्र की एक इकाई बंद
व्यापार - February 28, 2022

महाराष्ट्ररू कोयले की कमी से परली ताप बिजली संयंत्र की एक इकाई बंद

औरंगाबादए 28 फरवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। महाराष्ट्र के बीड जिले में स्थित परली ताप बिजली संयंत्र में कोयले की कमी के चलते तीन बिजली उत्पादन इकाइयों में से एक को बंद कर दिया गया है।

वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

परली ताप बिजली संयंत्र महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी ;महाजेनकोद्ध के कोयला आधारित बिजली संयंत्रों में से एक है।

संयंत्र की तीन इकाइयों में से प्रत्येक प्रतिदिन 250 मेगावाट बिजली पैदा कर सकते हैं।

बिजली संयंत्र के एक अधिकारी ने पीटीआई.भाषा को बतायाए ष्एक इकाई 25 फरवरी को बंद कर दी गई थी और कोयले की आपूर्ति अभी भी सुचारू नहीं हो सकी है।ष्

उन्होंने कहा कि तीनों इकाइयों को पूरी क्षमता से चलाने के लिए आमतौर पर 30ए000 टन कोयले की आवश्यकता होती है। इस समय संयंत्र में लगभग 16ए000 टन कोयला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

झारखंड, महाराष्ट्र विस चुनाव के साथ रिक्त विस सीटों के चुनाव की घोषणा

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। चुनाव आयोग ने 15 राज्यों में रिक्त विधानस…