Home देश-दुनिया केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन किया

गुजरात, 03 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री विजय रूपानी और अन्य की उपस्थिति में वल्लभ युवा संगठन द्वारा संचालित नौ ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन किया। ये ऑक्सीजन संयंत्र गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) वल्लभ यूथ ऑर्गनाइजेशन द्वारा तिलकवाड़ा, सागबारा, अहमदाबाद (सोला सिविल), दसकरोई, भानवाड़, मेहसाना और पोरबंदर के अस्पतालों में लगाए गए हैं। शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपने संबोधन में इन अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र उपलब्ध कराने के लिए एनजीओ को धन्यवाद दिया। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी ऑनलाइन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान काफी ज्यादा लोगों ने ऑक्सीजन की कमी के कारण हजारों लोगों ने दम तोड़ा। कोरोना वायरस महामारी के दौरान पूरे देश में कोरोना ऑक्सीजन की कमी देखी गयी। अब सरकार कोरोना की तीसरी लहर से लड़की की तैयारी में लगी हुई हैं। एक बार फिर देश कोरोना की दूसरी लहर जैसे हालत न देखें इस लिए सरकार पूरी तरह से कमर कम रही हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

हिजबुल्लाह को दोबारा अपने ठिकानों पर कब्जा नहीं करने देंगे: इजरायल

यरूशलम, 14 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। इजरायल का कहना है कि वह मिलिट्री ऑपरेशन खत्म…