Home व्यापार फरवरी में बिजली की खपत 2ण्2 प्रतिशत बढ़कर 105ण्54 अरब यूनिट हुई
व्यापार - March 1, 2022

फरवरी में बिजली की खपत 2ण्2 प्रतिशत बढ़कर 105ण्54 अरब यूनिट हुई

नई दिल्लीए 01 मार्च (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। भारत में बिजली खपत फरवरी में सालाना आधार पर 2ण्2 प्रतिशत बढ़कर 105ण्54 अरब यूनिट रहीए जो कोविड महामारी की तीसरी लहर के चलते लागू किए गए स्थानीय प्रतिबंधों के असर को दर्शाता है। बिजली मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार फरवरी 2021 में बिजली की खपत 103ण्25 अरब यूनिट और फरवरी 2020 में 103ण्81 अरब यूनिट थी। आंकड़ों के अनुसार पीक बिजली मांग या किसी एक समय में अधिकतम बिजली आपूर्ति फरवरी 2021 में बढ़कर 193ण्64 जीगावाट हो गईए जो फरवरी 2021 में 187ण्97 जीगावाट और फरवरी 2020 में 176ण्38 जीगावाट थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

झारखंड, महाराष्ट्र विस चुनाव के साथ रिक्त विस सीटों के चुनाव की घोषणा

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। चुनाव आयोग ने 15 राज्यों में रिक्त विधानस…