Home व्यापार शुरुआती कारोबार में निवेशकों की संपत्ति 76ए808 करोड़ रुपये से अधिक घटी
व्यापार - March 2, 2022

शुरुआती कारोबार में निवेशकों की संपत्ति 76ए808 करोड़ रुपये से अधिक घटी

नई दिल्लीए 02 मार्च (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव और वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोर रूख के कारण बुधवार को शुरुआती कारोबार में निवेशकों की संपत्ति में 76ए808ण्9 करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट आ गई। वैश्विक स्तर पर बिकवाली का रूख रहने से 30 शेयरों पर आधारित बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स 975ण्06 अंक गिरकर 55ए272ण्22 पर पहुंच गया। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और विदेशी पूंजी की सतत निकासी ने भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शुरुआती कारोबार में 76ए808ण्9 करोड़ रुपये घटकर 2ए51ए62ए236ण्19 करोड़ रुपये रह गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…