Home मनोरंजन 7 अप्रैल को ओटीटी पर रिलीज होगी अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘दसवीं’
मनोरंजन - March 15, 2022

7 अप्रैल को ओटीटी पर रिलीज होगी अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘दसवीं’

मुंबई, 14 मार्च (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अभिषेक बच्चन और यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म ‘दसवीं काफी चर्चा में है.जहां पहले इस फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने का खबर थी. वहीं हाल ही जानकारी मिली कि मेकर्स इस फिल्म को थियेटर्स में रिलीज न करके बल्कि ओटीटी पर रिलीज करने का मन बना चुके हैं. जिसके बाद दो ओटीटी चैनल इस फिल्म को अपने प्लेटफॉर्म पर उतारने के लिए रेस में थे लेकिन खबरों के मुताबिक अब ये फिल्म 7 अप्रैल 2022 को ओटीटी के जियो सिनेमा और नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. ऐसे में इस फिल्म का दर्शक घर बैठ आनंद ले सकते हैं. फिल्म दसवीं के जब कई पोस्टर लोगों के बीच आए तो इसमें सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अभिषेक बच्चन का रफ एंड टफ लुक. बताया जा रहा है इस फिल्म में उनके किरदार का नाम गंगा चौधरी होगा. जो बेहद पावरफुल किरदार होगा. फिल्म में यामी गौतम, निमरत कौर के लुक्स को भी फैंस ने काफी पसंद किया है. यामी एक आईपीएस ऑफिसर बनी हैं जिनका नाम ज्योति देसवाल है. वहीं फिल्म में निमरत कौर बिमला देवी नाम का कैरेक्टर कर रही हैं. दसवीं एक सोशल पॉलिटिकल कॉमेडी फिल्म है जिसे डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने वाले तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को जियो स्टूडियो और दिनेश विजान के मडोक प्रोडक्शन द्वारा बनाया गया है. देखना होगा कि जिस तरह से लोगों ने फिल्म की कास्ट के लुक्स को सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है वहीं क्या फिल्म भी दर्शकों की उम्मीद पर खरी उतरेगी? जबसे दुनिया भर में महामारी का दौर चला है तबसे फिल्म इंडस्ट्री पर काफी गहरा असर पड़ा. थियेटर्स के बंद होने पर जहां कई मेकर्स ने इनके खुलने का इंतजार किया तो कई ने अपनी फिल्मों को ओटीटी पर उतारने का फैसला लिया, वैसे तो अब सिनेमाघर खुल चुके हैं लेकिन अभी भी कई मेकर्स ऐसे हैं जो ये रिस्क नहीं लेना चाहते इस लिस्ट में अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं के मेकर्स भी शामिल हैं. जो अपनी फिल्म को ओटीटी रिलीज देना चाहते हैं और ये फिल्म 7 अप्रैल को जियो सिनेमा और नेटफ्लिक्स जैसी दोनों स्ट्रीमिंग दिग्गजों पर दस्तक देगी. जबकि इस फिल्म को रिलीज करने के लिए नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार रेस में आमने सामने थे लेकिन अब खबर के अनुसार इस फिल्म के राइट्स नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा ने हथिया लिए हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

टोयोटा की अप्रैल में बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 20,494 इकाई

नई दिल्ली, 01 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अप्रैल महीने में थोक…