Home व्यापार शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे चढ़ा
व्यापार - March 16, 2022

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे चढ़ा

मुंबई, 16 मार्च (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। घरेलू शेयर बाजार में तेजी और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने से रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 30 पैसे चढ़कर 76.32 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.40 पर खुला। फिर यह पिछले बंद भाव के मुकाबले 30 पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 76.32 के स्तर पर आ गया। पिछले सत्र में, रुपया 76.62 प्रति डॉलर के स्तर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 99.89 पर आ गया। निवेशकों को अमेरिका के केंद्रीय बैंक के नीतिगत निर्णय की इंतजार है। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.87 प्रतिशत की बढ़त के साथ 100.78 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

झारखंड, महाराष्ट्र विस चुनाव के साथ रिक्त विस सीटों के चुनाव की घोषणा

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। चुनाव आयोग ने 15 राज्यों में रिक्त विधानस…