Home अंतरराष्ट्रीय मोरक्को की रॉयल एयर मैरोक एयरलाइन ने रूस के लिए उड़ानें स्थगित की

मोरक्को की रॉयल एयर मैरोक एयरलाइन ने रूस के लिए उड़ानें स्थगित की

रबात, 17 मार्च (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। मोरक्कन प्रमुख एयरलाइन रॉयल एयर मैरोक ने बीमा समस्याओं के कारण रूस से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को स्थगित करने की घोषणा की है।
मोरक्को एयरलाइन के प्रवक्ता ने रशियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स को बताया, “बीमा कंपनी ने अभी रूस के लिए उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। सभी उड़ानें स्थगित कर दी गई हैं।”
उल्लेखनीय है कि यूक्रेन में सैन्य अभियान और रूसी विमानन उद्योग के खिलाफ पश्चिमी प्रतिबंधों के कारण 24 फरवरी से रूस से आने-जाने वाली उड़ानें बाधित हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

इजराइल को आत्मरक्षा का अधिकार है लेकिन इसे किया कैसे जाता है, यह मायने रखता है: हैरिस

वाशिंगटन, 26 जुलाई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इजराइल…