Home अंतरराष्ट्रीय इस्लामाबाद में हमलावरों ने दो पुलिसकर्मियों की हत्या की

इस्लामाबाद में हमलावरों ने दो पुलिसकर्मियों की हत्या की

इस्लामाबाद, 04 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक रिहायशी क्षेत्र में गश्त कर रहे दो पुलिसकर्मियों की बंदूकधारी हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गृह मंत्री और पुलिस ने शुक्रवार को इस बारे में बताया।

शमस कॉलोनी में बृहस्पतिवार की रात हुई इस घटना की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

इस्लामाबाद और अन्यत जगहों पर पूर्व में हुए ऐसे हमलों की पाकिस्तानी तालिबान जैसे घरेलू आतंकवादी संगठनों ने जिम्मेदारी ली है। पुलिस के बयान के अनुसार, अधिकारियों ने कातिलों की गिरफ्तारी के लिए तलाश अभियान शुरू किया है।

गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने हमले की निंदा की है और जांच के आदेश दिये हैं।

एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं और इस्लामाबाद को एक ‘‘सुरक्षित क्षेत्र’’ बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।

राजधानी की सीमा घनी आबादी वाले पंजाब प्रांत से लगती है और देश का दक्षिण पश्चिम मार्ग इसे अफगानिस्तान से जोड़ता है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सिख धर्म सिखाता है कि एक परिवार के रूप में मनुष्य एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं: अमेरिकी नेता

वाशिंगटन, 11 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। न्यूयॉर्क के एक प्रभावशाली नेता ने वैसाखी स…