Home मनोरंजन भड़के गोविंदा को केआरके ने दिया जवाब, बोले- आपके बारे में बात नहीं कर रहा था
मनोरंजन - June 4, 2021

भड़के गोविंदा को केआरके ने दिया जवाब, बोले- आपके बारे में बात नहीं कर रहा था

मुंबई, 04 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले कमाल राशिद खान (केआरके) लगातार अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में बने हुए हैं। हाल में कमाल के एक ट्वीट पर बॉलिवुड ऐक्टर गोविंदा भड़क गए थे। हाल ही केआरके ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने गोविंदा को उनके सपॉर्ट के लिए धन्यवाद किया था और कहा था कि वह उन्हें कभी निराश नहीं करेंगे। अब गोविंदा की नाराजगी पर केआरके ने भी जवाब दिया है।

केआरके ने अपने ट्वीट में इस बार गोविंदा को टैग करते हुए कहा है कि वह उनके बारे में नहीं बल्कि अपने एक दोस्त के बारे में बात कर रहे थे। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कृपया ध्यान दें मिस्टर गोविंद अरुण अहूजा। मैंने आपको टैग नहीं किया क्योंकि मैं आपके बारे में बात नहीं कर रहा था। मैं अपने दोस्त के बारे में बात कर रहा था जिसका असल नाम गोविंदा था। इसलिए इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता अगर मीडिया आपके बारे में खबर बना ले।’

इससे पहले गोविंदा ने कहा था, ‘मैंने कुछ रिपोर्ट्स में पढ़ा है कि मैंने केआरके का सपॉर्ट किया है। मैं आपको बता दूं कि मैं सालों से केआरके से संपर्क में नहीं हूं न तो कोई मीटिंग, न फोन ना ही मैंने कभी उसे मेसेज किया। हो सकता है कि मेरे नाम का ही कोई और इंसान होगा, जिसे केआरके ने ट्वीट में टैग किया होगा। खुद को नंबर वन क्रिटिक बताने वाले केआरके तो मेरी फिल्मों के साथ-साथ मेरे बारे में भी गलत स्टेटमेंट दे चुके हैं।’

बता दें कि कमाल आर खान और सलमान खान के बीच विवाद फिल्म ‘राधेः यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ को लेकर हुआ। केआरके ने सलमान की इस हालिया रिलीज फिल्म की काफी बुराई की थी। इससे पहले भी केआरके ने सलमान खान पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया था, जिसके बाद सलमान की लीगल टीम ने केआरके के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दिया। इस केस की पहली सुनवाई 27 मई को हुई थी, जिसके बाद अगली तारीख 7 जून की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…